🙏🪔 जय गुरुदेव🪔🙏
*मन चंगा तो कठौती में गंगा*
आदरणीय समाजिक बंधुओं आदर्श अहिरवार समाज संगठन हरदा जिला हरदा के तत्वधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती 16/02/2022 पर विशाल शोभायात्रा एवं कार्यक्रम में शामिल होने पर आप सभी को बहुत बहुत आभार व धन्यवाद 🙏🙏
साथियों गुरुदेव जी की जयंती जिला स्तर पर मनाने की पहल में समस्त 6 तहसील अध्यक्षों एवं उनकी समिति के द्वारा कड़ी मेहनत कर घर-घर तक आमंत्रण पहुंचाना जिस का ही परिणाम है जिला स्तर पर भव्य आयोजन का समापन हुआ ।
साथियों शोभायात्रा हरदा की गलियों से होते हुए मिडिल स्कूल ग्राउंड जब पहुंची स्थानीय लोगों शासन प्रशासन एवं पूरे भारतवर्ष में इसकी प्रशंसा की गई समाज में एकता का उदाहरण पेश हुआ और हमारे समुदाय विशेष पर हर व्यक्ति की नजर पहुंची सामाजिक एकता का ही परिणाम है कि जो एक मंच पर कृषि मंत्री कमल जी पटेल, हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग जी ,एसपी हरदा, सुरेंद्र जैन जी, एवं उच्च अधिकारी वर्ग कार्यक्रम में शामिल हुए ।
आदर्श अहिरवार समाज संगठन के जिला अध्यक्ष मुरली जी रंगीले एवं उनकी समिति गण तथा समस्त 6 तहसील अध्यक्ष एवं उनके समिति सदस्य प्रशंशा के पात्र हैं🎊🎊🎊🎊
सामाजिक बंधुओं के द्वारा
सामाजिक संगठन की शक्ति का प्रदर्शन किया गया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार की उम्मीद रखते हैं🙏🙏🙏🙏
पुनः समस्त सामाजिक बंधुओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं
🙏🙏धन्यवाद 🙏🙏
🙏जय गुरुदेव 🙏
🙏जय भीम 🙏
🙏 जय भारत🙏
आपका:- *मुरली रंगीले*
*जिलाध्यक्ष*
*आदर्श अहिरवार समाज संगठन* *हरदा जिला हरदा*