रविदास जयंती कार्यक्रम हरदा में जमकर नाचे कृषि मंत्री कमल पटेल,,,,,,
यूं तो पूरे भारतवर्ष में 16 फरवरी 2022 को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया लेकिन इस बार हरदा जिले में आदर्श अहिरवार समाज संगठन हरदा के तत्वधान में विशाल भव्य शोभायात्रा के साथ गुरुदेव की जयंती मनाई गई शोभा यात्रा गुरु रविदास चौक खेड़ी पुरा हरदा से प्रारंभ होकर घंटाघर मार्केट होते हुए नारायण टॉकीज चौराहा अंबेडकर चौराहा होते हुए मिडिल स्कूल ग्राउंड में पहुंची इस बीच शोभायात्रा में मध्यप्रदेश शासन में कृषि मंत्री एवं हरदा जिले के लाडले विधायक कमल जी पटेल डीजे की धुन पर नाचते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए एवं हरदा जिले के समस्त अहिरवार समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित हुए विशाल जन सैलाब के साथ दोपहर 12:00 बजे मिडिल स्कूल ग्राउंड पहुंची जहां मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के लाइव प्रसारण मैं शामिल हुई है एवं आदर्श अहिरवार समाज संगठन हरदा के जिला अध्यक्ष मुरली रंगीले, कमल जी पटेल, कलेक्टर महोदय ऋषि जी गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर रविदास जी भगवान के प्रतिमा चित्र पर माल्यार्पण किया एवं कार्यक्रम की शुरुआत की
कार्यक्रम के समापन पर भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया जिसमें दूरदराज से आए सभी सामाजिक बंधुओं के द्वारा भंडारे भोजन कर घर के लिए प्रस्थान किया गया
यह विशाल कार्यक्रम आदर्श अहिरवार समाज संगठन हरदा एवं मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार संपन्न कराया गया विशेष सहयोग आदर्श अहिरवार समाज संगठन हरदा के युवा समाजसेवी जिलाध्यक्ष मुरली रंगीले, महासचिव अर्जुन राठौर शोभाराम अमकरें, हुकम निवारे हंडियाअध्यक्ष ,अर्जुन बोरिले सचिव हंडिया,रामस्वरूप निवारे (हरदा अध्यक्ष) ,रामसिंह गन्नौरे सिराली अध्यक्ष ,महेश निमोरे टिमरनी अध्यक्ष ,गजराज डोयरे खिरकियां अध्यक्ष,, निर्भयदास राठौर रहटगांव अध्यक्ष,, परसराम मंडराई कार्यवाहक अध्यक्ष, रामदीन राठौर,केवल राम अमकरे, अमरदास मंसूरे, ज्ञानेश तिलवारी, सुंदरलाल नंदमेहर, प्रकाश गन्नौरे, रामपाल बामने, रामदेव ठाकरे,महेश लौंगरे,आदि समाजसेवी पदाधिकारियों द्वारा विशाल कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।।